Sunday, 11 June 2017

Current Affairs

👉संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है?

# 5जून को
👉वर्ष 2017 के लिए पर्यावरण दिवस की मेजबानी दी गई है?

#कनाडा को
👉वर्ष 2017 के लिए पर्यावरण दिवस की "थीम" है?

#"कनेक्टिंग पीपल टू नेचर"
👉विश्व पर्यावरण दिवस कबसे मनाया जा रहा है?

#वर्ष 1974 से
👉संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय स्थित है?

#नैरोबी में
👉5 जून 2017 को इसरो द्वारा छोड़े गये भारत के सबसे भारी राकेट लांचर "GSLV-मार्क-3 D-1" द्वारा छोड़ा गया उपग्रह है?

#GSAT-19
👉संयुक्त राष्ट्र महासभा के नये अध्यक्ष (2017) निर्वाचित हुए हैं?

#मिरोस्लाव लैजकक
👉पत्रकारिता क्षेत्र का " रेड इंक लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड" 2017 दिया गया है?

#विनोद दुआ (संपादक एनडीटीवी )

👉नाटो का 29वाँ सदस्य बना है?

#मोंटेनेग्रो
👉अल्फांसो, केसर, नीलम, फजली, मल्लिका, रूपानी आदि किसकी प्रजाति है?

#आम
👉परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में वर्तमान में कुल कितने सदस्य है?

# 48
👉राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु किस वर्ष की जनगणना आधार वर्ष है?

#1971
👉भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) की स्थापना की गई थी?

#1988
👉महिला जुनियर हाकी विश्वकप 2017 का खिताब जीता है?

#भारत (बेल्जियम को हराकर)
👉संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2016 दिया गया है?

#सत्यव्रत राउत
👉हाल में किस देश में हैजा ने भयंकर महामारी का रूप ले लिया?

#यमन
👉 2,जुलाई 2016 से प्रारंभ " स्मार्ट ग्राम योजना" किसके द्वारा शुरू की गई है?

#राष्ट्रपति भवन द्वारा
👉संयुक्त राष्ट्र संघ में अमेरिकी राजदूत है?

#निकी हेली(नम्रता रंधावा, भारतीय मूल की)

👉ग्रामीण एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना की शुरूआत की गई है?

#आंध्रप्रदेश से
👉"महात्मा" किसकी रचना है?
#डी.पी तेंदुलकर

No comments:

Post a Comment

https://m.facebook.com/mdhifzur9631/

Friends Forever

फ्लोरीन Fluorine

फ़्लोरीन आवर्त सारणी के सप्तसमूह का प्रथम तत्वहै, जिसमें सर्वाधिक अधातु गुण वर्तमान हैं। इसका एक स्थिर समस्थानिक प्राप्त है और तीन रेडियोऐक्...